नापासर टाइम्स। बीकानेर रेल मंडल की ट्रेनों में बे-टिकट या उचित टिकट लिए बिना यात्रा करने की प्रवृत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते पांच महीनों के लिहाज से ही बात करें तो रेलवे की चैकिंग में हर दिन औसतन 756 ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
दरअसल मंडल रेलवे ने अप्रैल से अगस्त तक पांच महीनों की चैकिंग के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर रेल मंडल को वर्ष 2023-24 के प्रथम 05 माह अप्रैल से अगस्त तक टिकट चेकिंग से 1,13,388 प्रकरणों से लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ।
ऐसे में पांच महीनों के प्रकरणों के लिहाज से ही बात की जाए तो हर महीने औसतन 22677 मामले दर्ज होते हैं। इसी लिहाज से एक दिन का औसत 756 होता हैं।
बीते साल से इतने ज्यादा:
पिछले वर्ष इसी अवधि यानी अप्रैल से अगस्त 2022 के दौरान 98993 मामले रिपोर्ट हुए। इनसे लगभग 4 करोड़ 71 लाख रुपए मिले। ऐसे में इस बार की वसूली बीते साल के पांच महीनों से 01.95 प्रतिशत अधिक है।
ये मामले शामिल:
इन आंकड़ों में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करना, तय सीमा से अधिक वजन या आकार का सामान लेकर यात्रा करना शामिल है। इनके अलावा बिना जुर्माने के उच्च श्रेणी में टिकट बनवाने पर प्राप्त अतिरिक्त किराया तथा धूम्रपान एवम गंदगी फैलाना पर लगाया गया जुर्माना भी शामिल है।