


नापासर टाइम्स। जनता के बीच सरकार की विफलताओं को लेकर जारी जनाक्रोश यात्रा मंगलवार को नापासर पहुंची,नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने नापासर बाजार में पहुंचकर जन आक्रोश यात्रा को रवाना करते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद किया। जहाँ पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में अवगत करवाया,इस अवसर पर नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस की आपसी फूट से प्रदेश का विकास थम गया है। कांग्रेस की ये लड़ाई ऊपरी लेवल पर ही नहीं है। निचले स्तर पर भी बनी हुई है। पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों में विकास रुका हुआ पड़ा है। कांग्रेस के जिम्मेदारों में चली आ रही खींचतान हर आम आदमी के लिए परेशानी बनी हुई है,केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को राज्य में लागू करने में राज्य सरकार मनमानी कर रही है,आम आदमी,किसान,छात्र,कर्मचारी सभी इस निकम्मी सरकार से तंग आ चुके है,एकमात्र भाजपा ही विकल्प है, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का माला साफा पहनाकर स्वागत करते हुए कहा की मुख्य बाजार नेताजी पार्क से जन आक्रोश यात्रा रैली नापासर के मुख्य मार्गो में घूम घूम कर राजस्थान सरकार के कुशासन का प्रचार करेगी । मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही सुशासन दे सकती है,इस अवसर राजाराम ओझा,गोपी किशन सोनी, पंचायत समिति सदस्य किशन दैया,तोलाराम पुष्करणा,गजानंद बलदेवा,सुखाराम हरिजन,सोहनलाल नायक,भीमसिंह राजपूत,पुरषोत्तम भाटी,शिवरतन पारीक,अशोक सोनी,नवरतन आसोपा,कृष्ण आसोपा,रामचंद्र दैया,नेम गिरी,मनोज स्वामी,हनुमान नाई सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। नापासर के खोखा व्यापारियों ने यूनियन अध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई को देकर अपनी पीड़ा से अवगत करवाया । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने खोखा व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों इस प्रकार खोखा हटाने से पहले खोखा धारकों के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से स्थाई व्यवस्था करनी चाहिए थी, उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों के खोखे उनकी आजीविका है उनको इस प्रकार हटाना न्याय उचित नहीं है, उन्होंने खोखा धारकों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर से आज ही बात करके आपको सूचना दी जाएगी, नोखा विधायक बिहारी विश्नोई ने कहा कि इस प्रकार के आदेश आनन-फानन में गरीबों पर थोपना अच्छी बात नहीं है।