नापासर टाइम्स। शुक्रवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा का अभी तक कुछ पता नहीं चला है मामले को लेकर पुलिस सकारात्मक सूचना की बात कह रही है लेकिन स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से कतरा रही है थाने के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है और अब टेंट लगाकर धरना दिया गया है। परिजन शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं तो वही विश्व हिंदू परिषद व rs.s. से जुड़े पदाधिकरी प्रशासन से स्पष्ट जानकारी की मांग कर रहे हैं। थाने में STF की टीम मौजूद है। छात्रा को गायब हुए आज चार दिन होने को है ऐसे में कस्बेवासियों को मामले को लेकर काफी रोष है। कुछ देर पहले युवाओं की एक टीम बाजार बंद के लिए भी रवाना हुई। लेकिन दुकानें बंद नहीं हुई। जानकारी के अनुसार दुकानदारों का कहना है कि व्यापार मंडल के बिना आदेश की दुकानें बंद नहीं की जाएगी। मामले में आक्रोशित लोगों को सकारात्मक जवाब प्रशासन से नहीं मिलने पर काफी रोष है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मामले में प्रशासन और कितना समय लगाता है। सबके मुंह पर एक ही बात है कि कैसे भी छात्रा सही सलामत जल्द से जल्द मिल । वहीं अभी अभी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, विहिप के भंवरलाल दुगड़, भैराराम डूडी, संतोष बोहरा, प्रदीप जोशी, वाशुदेव सारस्वत ने ASP दीपक शर्मा से मामले को लेकर बातचीत की है। वहीं धरने पर बैठे लोग बाजार बंद की मांग कर रहे हैं।