नापासर टाइम्स। नापासर के राजीव गांधी स्टेडियम में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में उत्साह चरम पर है,कोल्ड डे के बावजूद मेले में रौनक छाई है,कस्बे सहित आसपास के गांवो से ग्रामीण पत्नी बच्चो के साथ मेले का आनंद उठाने पहुँच रहे है,शाम को मेला चरम पर रहता है,झूलों को लेकर विशेष क्रेज है,खाने पीने की स्टालों पर भीड़ रहती है,शॉपिंग को लेकर उत्साह बना हुआ है,मीडिया पार्टनर नापासर टाइम्स और राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर के सौजन्य से आयोजित हो रहे मेले में कस्बेवासियों और ग्रामीणों के लिए शानदार आकर्षक झूले डॉलर,ब्रेक डांस,ट्रेन,ड्रेगन सहित बच्चो के झूले,जम्पिंग के साथ लेडीज़ गारमेंट्स,फैंसी आइटम,जूते-चप्पल,गिफ्ट आइटम आदि की दुकानें लग चुकी है,खाने पीने के चाउमीन,बर्गर,पिज्जा,पाव भाजी,मसाला डोसा,छोला भटूरे,चाइनीज भेल,गोल गप्पे,मनचुरियन,आइसक्रीम, पेटीज, पेस्ट्रीज,मुम्बई की प्रसिद्व भेल आदि की स्टाले भी तैयार है,मेला प्रभारी संजय राठौड़ ने बताया कि मेले का समय सुबह दस से रात दस बजे तक है,मेले में स्टॉल लगाने के इक्छुक व मेले में स्कूली बच्चो को विशेष छूट के लिए सम्पर्क कर सकते है।