ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने देशनोक की लाइफ लाइन 48 करोड़ से बनने वाली 48 किमी की देशनोक-गुसाँईसर डबल सड़क का किया शिलान्यास

नापासरटाइम्स, बीकानेर, 2 सितंबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को  देशनोक (राष्ट्रीय राजमार्ग 62) से – गीगासर – सुरधना – किलचू – नापासर – गुसांईसर (राष्ट्रीय राजमार्ग 11) तक की 48 किलोमीटर सड़क (चौड़ाई 7 मीटर) लागत 48 करोड़ रुपए के कार्य का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि इस रोड के बन जाने के बाद गुसांईंसर फांटा से देशनोक पहुंचने में आसानी रहेगी। अब तक यह रोड सिंगल रोड थी,जिसे डबल रोड में तब्दील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सड़क देशनोक की लाइफ लाइन है। इस सड़क का निर्माण आरएसआरडीसी के द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की रोड का काम पूरी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशनोक वासियों की टोल से संबंधित समस्या का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की है। महंगाई से राहत दिलाने के प्रयास हुए हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद विकास की गति को रोकने नहीं दिया। देश में राजस्थान सरकार के कोरोना के प्रबंधन की सराहना की गयी।
*करणी माता मंदिर में किए दर्शन*
इससे पहले ऊर्जा मंत्री भाटी ने
देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन कर राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की।