अतिक्रमण मुक्त होने से खिल उठा बाजार,वर्षो पुराना आजीविका का साधन हटा,सता रही है भविष्य की चिंता,हर दिल की आवाज-पुनर्वास जल्द किया जाए,प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अपील,पढ़े जरूरी खबर*

खुले में मजबूर होकर माला बेचते खोखाधारक
ट्राई साइकिल पर घूम फिरकर दुकान चलाने को मजबूर विकलांग खोखाधारक

नापासर टाइम्स। कस्बे में सम्भागीय आयुक्त के निर्देश पर पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है,बाजार में बालिका विद्यालय,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,नेताजी पार्क,सींथल रोड़ पर कुएं के पास सहित अन्य स्थानों से सैंकड़ो खोखेनुमा दुकानें हटने से बाजार के रास्ते खुल गया है,बाजार दिखाई देने लगा है,पक्के अवैध अतिक्रमण हटाने बाकी है,दुकानों के आगे नाजायज कब्जे इस सप्ताह बाद हटाये जाएंगे,जिसके बाद बाजार की तस्वीर कुछ और होगी,अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई का एक चेहरा जहां चमक लेकर आया है वहीं दूसरी तरफ सामने आए चेहरे को नकारा नही जा सकता है,वो ये है कि वर्षो से खोखे लगाकर अपनी आजीविका चला रहे है निर्धन खोखाधारक बेरोजगार हो गए है,जिनके चेहरे पर भविष्य की चिन्ताएं साफ देखी जा रही है,इन लोगो के जहां पर खोखे थे,वर्षो जिस जगह पर बैठकर अपनी रोजी रोटी कमाई,खोखे हटने के बाद भी उस जगह से मोह नही छूट रहा है,खोखाधारक आज भी उसी जगह के इर्द गिर्द घूमते परेशान होते फिरते दिखाई दे रहे है,बाजार में रोडवेज बस स्टैंड पर खोखेनुमा दुकान में टॉफी-बिस्किट बेचकर गुजारा करने वाला एक विकलांग अब ट्राई साइकिल पर ही मजबूरन इधर उधर घूमकर ट्राई साइकिल पर कुछ सामग्री लेकर दो रु कमाने की जुगाड़ कर रहा है,कुछ बैल गाड़ी पर सामान लादकर आजीविका चलाने की कोशिश कर रहे है,कुछ पक्की दुकानों को ढूंढ रहे है मगर किराया ज्यादा होने से मजबूर है,नेताजी पार्क के पास वाले फूलमालाएं बेचने वाले व्यवस्था नही होने तक अब टेबल लगाकर कुछ दिन माला बेचने में लगे है,हालात दयनीय है,प्रशासन व जनप्रतिनिधि इन गरीब खोखाधारको की जल्द सुध ले,अच्छा सा स्थान चुनकर ग्राम पंचायत बैठक में सभी वार्ड पंचों की उपस्थिति में प्रस्ताव लेकर शीघ्र इनका पुनर्वास करे,कस्बे का प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि कस्बे को सुंदर,आदर्श बनाओ मगर गरीब की उचित व्यवस्था भी हो,सरपँच और गांव के ही प्रधान सहित सभी कस्बे से जुड़े जनप्रतिनिधि खोखाधारको के साथ न्याय करे तभी नापासर सही मायनों में आदर्श नापासर कहलायेगा।