
नापासर टाइम्स। एलएनटी कम्पनी द्वारा विद्युत सबंधी कार्य के चलते शनिवार को नापासर नगरपालिका में हरिरामपुरा क्षेत्र,खेत्रपाल जी मंदिर क्षेत्र,हनुमान वाटिका,पारीक मोहल्ला,गोयल मोहल्ला व कल्याणसर गाँव मे सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता कपिल देव गुप्ता के हवाले से कर्मचारी सीएल गोयल व महेश नाई ने दी है।