![](http://napasartimes.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250105_195912.jpg)
![](http://napasartimes.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250105_195923.jpg)
नापासर टाइम्स। एलएनटी कम्पनी द्वारा विद्युत सबंधी कार्य के चलते सोमवार को नापासर नगरपालिका में हरिरामपुरा क्षेत्र,खेत्रपाल जी मंदिर क्षेत्र,हनुमान वाटिका,पारीक मोहल्ला,गोयल मोहल्ला व कल्याणसर गाँव मे सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता कपिल देव गुप्ता के हवाले से कर्मचारी रामकुमार ने दी है।