मोदी, शाह व नड्डा के राज्य में चुनावी दौरे 15, 16 व 18 को होंगे

नापासर टाइम्स। भाजपा दीपावली के बाद अपने वरिष्ठ नेताओं के दौरे कराने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की चुनावी सभाएं होगी। ये नेता 15, 16 व 18 नवम्बर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।

पीएम मोदी 15 नवम्बर को बाड़मेर जिले के बायतु में चुनावी सभा करेंगे। ये सभा बायतु के साथ बाड़मेर, जैसलमेर, शेरगढ़ के उम्मीदवारों के लिए होगी।
भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवम्बर को नागौर दौरे पर आयेंगे। इस अवसर पर वे यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नागौर से भाजपा ने इस बार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है। नागौर को जाटलेंड कहा जाता है और यहां स्व नाथूराम मिर्धा परिवार का वर्चस्व रहा है। ज्योति के सामने भी उन्हीं के चाचा हरेंद्र मिर्धा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मिर्धा परिवार के ही कांग्रेस से डेगाना व खींवसर में भी उम्मीदवार है।
15 नवम्बर को ही नड्डा पूर्वी राजस्थान के दौरे पर आयेंगे। शाह 16 नवम्बर को उदयपुर संभाग में चुनावी सभाएं करेंगे।