नापासर में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए घर बैठे बुजुर्ग,दिव्यांगजनो ने किया मतदान

     नापासर  टाइम्स। बुधवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग विकलांगो ने घर बैठे वोटिंग की, नापासर में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग विकलांगो ने घर बैठे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान किया,भाग संख्या 196 के बीएलओ रमेश शर्मा ने बताया की मंगलवार को घर बैठे सात लोगो ने मतदान किया, बुधवार को 15 लोगो ने मतदान किया । बुधवार को भाग संख्या 196 में कुल 15 में एक दिव्यांगजन बाकी 14 वृद्ध महिला पुरुष शामिल थे,पट्टा बास में 85 वर्षीय मोहिनी देवी जोशी जिनके पैर में फ्रेक्चर है उन्होंने मतदान किया।