नापासर टाइम्स। कस्बे में सोमवार शाम को मुख्य बाजार में गहमागहमी रही,मेन बाजार में नेता जी पार्क के पास कुछ महीनों पहले प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाई के तहत हटाये गए एक पुराने खोखाधारक दुकानदार ने फिर से डेयरी बूथ के रूप में खोखा रखने का प्रयास किया,ट्रेक्टर ट्रॉली से बाजार में खोखा उतारा जा रहा था,इतने में सीआई के आदेश पर हैड कांस्टेबल मूलाराम मय जाब्ते बाजार पहुंचे,खोखाधारक को खोखा रखने से मना किया,अनुमति मांगी,करीबन डेढ़ घण्टे गतिरोध बना रहा,पुलिस मौके पर खड़ी रही,आखिर खोखाधारक को वापस खोखा उठाना पड़ा,इस दौरान बाजार में भीड़ रही,सभी आपस मे चर्चा करते नजर आए,हालांकि स्थानीय ग्राम पंचायत से कोई कर्मचारी नही आया,पुलिस ने ही वापस अतिक्रमण करने से पाबंद किया है। दुकानदार ने डेयरी परमिशन का हवाला दिया,मगर अनुमति का कोई ठोस प्रमाण नही पेश करने से पुलिस ने रखने नही दिया। गौरतलब है कि सम्भागीय आयुक्त के आदेश पर बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई थी जिसमे सभी खोखो व अवैध निर्माणों को हटाया गया था।