बीकानेर से मुंबई के लिए रवाना हुई ट्रेन मेड़ता में रोककर रद्द की, पुणे के लिए रवाना हुई ट्रेन जोधपुर में रोकी
नापासर टाइम्स। पश्चिम रेलवे के बड़ौदा मण्डल के भरूच-अंकलेश्वर रेलमार्ग के बीच ब्रिज सं. 502 पर पानी का लेवल खतरे के निशान तक पहुंच जाने की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 5 ट्रेन को कैंसिल किया गया है। 2 ट्रेन को भारी बरसात के कारण बीच के स्टेशन पर ही रोक लिया गया है।
यह ट्रेन कैंसिल :
- गाडी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर ट्रेन 19 सितंबर को कैंसिल
- गाडी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 18 सितंबर को कैंसिल
- गाडी संख्या 22474, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर ट्रेन 19 सितंबर को कैंसिल
- गाडी संख्या 20483, भगत की कोठी – दादर ट्रेन 18 सितंबर को कैंसिल
- गाडी संख्या 20484, दादर- भगत की कोठी ट्रेन 19 सितंबर को कैंसिल
इन ट्रेन को बीच में रोका :
- गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर ट्रेन जो 18 सितंबर को बीकानेर से रवाना हुई उसे मेड़ता रोड स्टेशन पर रोक दी गई है। मतलब यह ट्रेन मेड़ता रोड-दादर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे ट्रेन जो 18 सितंबर को बीकानेर से रवाना हुई उसे जोधपुर स्टेशन पर रोक दी गई है। मतलब यह ट्रेन जोधपुर-पुणे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।