शारदीय नवरात्र पर नापासर के देवी दरबारों में छाई रौनक,दुर्गा माता मंदिर में शाम की महाआरती में उमड़ रहे है श्रद्धालु

नापासर टाइम्स। कस्बे में आदिशक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्र पर देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है,सुनारो की बगीची स्थित दुर्गा माता मंदिर,स्टेशन स्थित काली माता मंदिर,तारा माता मंदिर,पारीक चौक स्थित भद्रकाली माता मंदिर,नगरी बास,देशनोक बाईपास,गांधी चौक स्थित करणी माता मंदिर,हरिरामपुरा स्थित ब्रम्हाणी माता मंदिर,देशनोक रोड स्थित सच्चियाय माता मंदिर,मुख्य बाजार में गायल माता मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह शाम लगती है,सुनारो की बगीची स्थित दुर्गा माता मंदिर में शाम को महाआरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है,आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है। घरों में भी मातारानी की विशेष ज्योत पूजा अर्चना की जा रही है।