नापासर टाइम्स। कस्बे में सोमवार शाम को हुई तेज बारिश से निकासी के अभाव में कई जगह जलभराव हो गया है,देशनोक रोड़ सुभाष क्लब के पास,स्टेशन रोड़ पर नीमड़ीवाला सदन के आगे पानी भर गया है,यहाँ पर अभी अभी विधायक कोटे से बनी हुई नई सड़क पर बरसाती पानी की निकास नही होने से अभी तक जलभराव है जिससे वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,2 महीने पहले पंजाब नेशनल बैंक से मुख्य बाजार होते हुए ग्राम पंचायत तक विधायक सुमित गोदारा द्वारा नई डामर सड़क का निर्माण करवाया गया था। इस दौरान नीमड़ीवाला सदन के आगे सीवरेज चेम्बर नीचे ही दबा दिए गए,हालांकि ठेकेदार का कहना था कि सड़क निर्माण के दौरान ग्राम पंचायत को बार बार सीवरेज चेम्बर ऊपर करने के लिए कहा था,लेकिन पंचायत ने चेम्बरो की तरफ ध्यान नही दिया,अब गलती चाहे सड़क निर्माण ठेकेदार की हो या पंचायत की हो लेकिन इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है,यहां से पैदल गुजरने वाले भी कीचड़ से होकर गुजर रहे है,देशनोक सड़क पर सीवरेज के लिए पाइप पड़े हुए लंबा समय हो गया है,लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा कार्य शुरू नही किया गया है,जिससे यहां पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। देशनोक रोड पर विश्वकर्मा भगवान मंदिर गणेश भगवान मंदिर एवं सुभाष क्लब तीन तीन स्थान होने के बाद भी पिछले ढाई वर्ष से इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत लगी हुई थी लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी रोड पर पिछले 1 वर्ष से सीवर लाइन के पाइप डाले हुए पड़े हैं लेकिन वो जिस दिन सड़क पर साइड में रखवाए थे, आज तक वैसे ही पड़े हैं। इस संबंध में ठेकेदार को बोलने पर जवाब मिलता है कि जल्द ही देशनोक रोड पर सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ होने वाला है।