नापासर न्यूज। कस्बे में दीपावली त्योहार के मौके पर भी पेयजल की समस्या के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ रही है,यहां रेलवे स्टेशन चुंगी चौकी,रेलवे फाटक के आसपास के एरिया में चार से पांच दिनों के बाद सप्लाई हो रही है,वो भी थोड़े से समय के लिए,पर्याप्त आपूर्ति नही होने से महंगे दामो में पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है,जिससे हालात खराब है,देशनोक बाईपास पर रामदेव जी मंदिर के पास पिछले सात दिनों से सप्लाई नही हुई है यहां के निवासी मुकेश सुथार ने बताया कि जलदाय विभाग को अवगत करवाने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है,घरों में पानी के कुंड खाली पड़े है,महंगे दामो में पानी खरीदना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों में बताया कि इस सबन्ध में बार बार जलदाय विभाग को अवगत करवाने पर भी कार्यवाई नही हो रही है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर जलदाय विभाग व जनप्रतिनिधियो की उदासीनता से नापासर में भयंकर पेयजल किल्लत,चार...