खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा के प्रयासों से 18 स्वास्थ्य केंद्रों के नये भवनों को मिली मंजूरी,13 करोड़ से अधिक की राशि होगी व्यय

    बीकानेर, 12 जून। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र वासियों को तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 15 उप स्वास्थ्य केंद्रों के नये भवनों के निर्माण की सौगात मिली है। क्षेत्र में 13 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से इन स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के प्रयास से क्षेत्र मे इन केंद्रों के भवनों के निर्माण हेतु राशि तुरंत स्वीकृत की गई है।
    गोदारा ने बताया कि नौरंगदेसर, जामसर और शेरेरां में 4 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नये भवन की स्वीकृति मिली है । इनमें से प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण पर 1 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
    इसी प्रकार 55-55 लाख रुपए की लागत से 15 उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण की भी मंजूरी दी गई है। इन उप स्वास्थ्य केंद्रों में आसेरा, आडसर, अजीत माना, बेलासर ,ढाणी छिल्ला,खारी, मालासर, मिठडिया, मूंडसर, रामसरा, रूणिया बड़ा बास, सोढवाली , तेजरासर, करणीसर बीकाण और पनपालसर में कुल 8 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण होगा। गोदारा ने बताया कि इन क्षेत्रों में नौरगदेसर, जामसर और शरेरां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। 15 उप स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ होने से इन दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को भी बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी ।राज्य सरकार द्वारा यह राशि जारी करने के बाद शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर यथासंभव स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे भी प्रयास किए जाएंगे। गोदारा ने कहा कि सड़क, पानी ,बिजली, चिकित्सा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं किसी भी क्षेत्र के बुनियादी ढांचागत विकास और सामाजिक सुरक्षा मापदंडों का आधार है। यह सभी क्षेत्र राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज के गांवों तक चिकित्सा और शिक्षा सुविधाओं को मजबूत बनाने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। दूर दराज के क्षेत्र में भी लोगों को स्वास्थ्य की बेहतरीन सुविधाएं सुलभ हो इस दिशा में आगे भी प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इन स्वास्थ्य केंद्रों के स्वीकृत होने पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री का आभार प्रकट किया।