साहसिक कार्य व दृढ़ व्यक्तित्व के चलते महात्मा गांधी ने सरदार पटेल को दी लौह पुरुष की उपाधि,केशव विद्यापीठ स्कूल में मनाई जयंती

नापासर टाइम्स। केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल नापासर में मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई,इस अवसर पर बीएसएफ के जवान कस्बे के बनवारी तिवाड़ी ख्य अतिथि के रूप में रहे, वर्तमान में इनकी डुयुटी अटारी बॉर्डर पर है,तिवाड़ी ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोह पुरूष का अर्थ है कि पुर्ण विश्वास से भरा हुआ,गांधी ने पटेल से कहा था, “रियासतों की समस्या इतनी कठिन है कि आप अकेले ही इसे हल कर सकते हैं।” साहसिक कार्य व दृढ़ व्यक्तित्व के चलते महात्मा गांधी ने सरदार पटेल को लौह पुरुष की उपाधि दी थी। उन्हें भारत के बिस्मार्क के रूप में भी जाना जाता है,कक्षा ग्यारवीं की छात्रा नेहा गहलोत,नीलम गहलोत,देवेश,केशव आदि बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला,कक्षा 6 व 8 के बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू आफ युनिटी के चित्र बनाये, प्रथम,द्वितीय स्थान पर पीयूष जोशी,मंयक सैनी,वैभव गोयल रहे, व्यवस्थापक मनोज आसोपा, विजय लक्ष्मी पारीक,महावीर प्रसाद औझा व सभी स्टाफ़ ने मिलकर बीएसएफ जवान बनवारी को शानदार गौरव पूर्ण कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया इस अवसर पर पुरा वन्दना स्थल भारत माता की जय हो के नारों से गूंज उठा।