वोटर्स को जागरूक करने आंखों पर पट्टी बांध जीप चलाई : जादूगर आंचल ने 100 प्रतिशत वोटिंग के लिए दिखाया करतब

नापासर टाइम्स।आंखों पर काले रंग की पट्‌टी बांधकर जादूगर आंचल ने बीकानेर की सड़कों पर शनिवार को जीप चलाई। इस दौरान आंचल ने अगले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जादूगर आंचल ने 10 किमी लंबा रोड शो आंखों पर पट्टी बांधकर किया।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर इस काफिले को रवाना किया। इस दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के युवाओं, निर्वाचन कर्मचारियों और जादूगर आंचल के स्टाफ ने भागीदारी निभाई। इस दौरान मतदाता जागरूकता से जुड़े नारों व संदेशों के बैनर्स और तख्तियों से सुसज्जित जादूगर आंचल के वाहन के साथ ‘मैं भारत हूं’ गीत बजाया गया।

*इन रास्तों से निकली आंचल की जीप*

काफिला पब्लिक पार्क से तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल से पुल से होते हुए गंगा थियेटर सिनेमा, रानी बाजार चौराहे से गोगागेट, रामरतन सर्कल, चोपड़ा स्कूल, तेरापंथ भवन गंगाशहर मैन बाजार, मुरली मनोहर गौशाला भीनासर के आगे से होते हुए जवाहर स्कूल के पीछे मुरली मनोहर मैदान से नोखा रोड की तरफ से जैन पीजी कॉलेज मैदान स्थित जादूगर के शो स्थल पर रोड शो संपन्न हुआ। गौरतलब है कि लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज जादूगर आंचल दुनिया के सात देश एवं भारत के 17 राज्यों में 13500 स्टेज शो कर चुकी हैं।

*जगह जगह हुआ स्वागत*

आंखों पर पट्टी बांधकर खुली जीप चलाना आमजन के लिए कौतूहल का विषय रहा। रोड शो की शुरुआत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जादूगर आंचल की आंखों पर पट्टी बांधी। पूरे रास्ते में आमजन ने इस पर हैरत जताया। रैली का राजकीय चोपड़ा स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने पुष्पवर्षा एवं तिरंगे के साथ स्वागत किया। भीनासर स्थित राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्य ने जादूगर के काफिले पर पुष्प वर्षा की।