नापासर टाइम्स। बीकानेर में मौसम एक बार फिर बदल गया है। तेज हवाओं के साथ शहर में जहां बूंदाबांदी हुई,वहीं लूणकरनसर, खाजूवाला सहित कई गांवों में पानी बरसा है। तापमान में एक बार फिर गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। बीकानेर में तापमान कुछ बढ़ा था लेकिन एक बार फिर कम होने की उम्मीद है।
खाजूवाला में दोपहर बारह बजे से ही तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया। थोड़ी देर में ही बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक कस्बे और आसपास का मौसम तूफान और बारिश का रहा। इसके अलावा लूणकरनसर में भी ऐसा ही मौसम रहा। यहां भी तेज धूप के बीच अचानक बादलों ने कस्बे पर छाए रहे। कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। यहां भी काफी देर तक बारिश का सिलसिला चलता रहा।
बीकानेर शहर में भी बादलों की आवाजाही सुबह से बनी रही। इस बीच दोपहर में तेज अंधड़ आया। इसके बाद कुछ मिनट के लिए बूंदाबांदी भी हुई। तेज हवाओं के साथ ही आई धूल और कचरे ने महिलाओं का काम बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने भी बीकानेर में तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी दी। इसमें अंधड़ तो आया लेकिन बारिश महज बूंदाबांदी बनकर रह गई। इसके बाद मौसम में उमस हो गई है।