बीकानेर में बदला मौसम,आंधी व रिमझिम बारिश: दोपहर बाद पहुंचे बादलों ने शाम को रिमझिम की, तेज हवाओं के कारण ज्यादा नहीं बरसे

नापासर टाइम्स। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। मंगलवार शाम को बीकानेर में हल्की रिमझिम बारिश ने मौसम में ठंडक का अहसास कराया। हालांकि रिमझिम के दौरान हवाओं की गति तेज होने के कारण बारिश जैसी स्थिति नहीं बन सकी। बादलवाही के चलते तापमान में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। दोपहर गर्मी भी कुछ कम हो सकती है, वहीं रात भी थोड़ी ठंडी होने की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर में अभी अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पास चल रहा है जो मंगलवार को कम हुआ।

मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में मंगलवार को बारिश की भविष्यवाणी की थी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादलों ने बीकानेर को घेर लिया था। शाम करीब चार बजे बादलों के आने की स्पीड़ बढ़ी। बाद में पांच बजे रिमझिम शुरू हो गई। इसी दौरान हवाओं की स्पीड भी बढ़ गई। जिससे रिमझिम तेज बारिश में नहीं बदल सकी। बीकानेर शहर के अलावा आसपास के गांवों में भी रिमझिम बारिश हुई है। गांवों में तेज हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया था।

तापमान में आएगी कमी

बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अब दिन के अधिकतम तापमान में भी कमी आने की उम्मीद है। आज बादलवाही के चलते धूप ज्यादा तल्ख नहीं हो पाई। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार के मुकाबला मंगलवार को तापमान करीब तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम होगा।