नापासर टाइम्स। कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है,गांधी चौक में करनानी भवन के पीछे वाली गली में पिछले एक साल से पेयजल की आपूर्ति नाममात्र की हो रही है,यहां पर पाईप लाईन सही नही होने से कम मात्रा में पानी घरों में पहुंच रहा है,जिससे मोहल्लेवासियों को महंगे दामो पर पानी खरीदना पड़ रहा है,कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत करवाया गया है,मगर कोई सुनवाई नही हुई,शनिवार को परेशान होकर मोहल्ले के हरिराम बोहरा,मुरलीधर तिवाड़ी,मूलचंद पुष्करणा,गोविंदराम चांडक, संजय स्वामी,मदनलाल पुष्करणा,नेमीचंद पुष्करणा,कैलाश पुष्करणा, हेमचन्द खंडेलवाल,नाथू पुष्करणा जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे,लेकिन यहाँ पर कनिष्ठ अभियंता नही मिले,मौके पर से विभाग के अधीक्षण अभियंता को फोन पर बताया गया,अधीक्षण अभियंता ने समस्या से सबंधित एप्लिकेशन उनके व्हाट्सएप पर भेजने की बात कही,दो तीन दिनों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। आक्रोशित लोगो ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को भी बताया,मगर किसी को फिक्र नही है,यदि चार-पांच दिनों में काम नही होता है तो जलदाय विभाग पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।