गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत का कर रहे है सामना,जलदाय विभाग की घोर लापरवाही से दस दिनों से नही हो रही सप्लाई

नापासर टाइम्स। कस्बे में गर्मी के मौसम में कई मोहल्ले में लोगो को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है,दुर्गा माता मन्दिर के पास के निवासियों को दस दिनों से पानी सप्लाई नही होने से भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है,जलदाय विभाग को अवगत करवाने पर भी सुनवाई नही की जा रही है यही हाल स्टेशन रोड़ पर शिव पाठशाला से लेकर बाजार तक नीमड़ी वाले सदन के पीछे के घरों में एक सप्ताह से सप्लाई बंद पड़ी है,लोगो को मजबूरन महंगे दामो में पानी खरीदना पड़ रहा है,कई जगह ठेकेदार द्वारा लाइन डालने के दौरान पाइप लाइन तोड़ देने व वापस ठेकेदार व विभाग द्वारा सही नही करने से आमजन को परेशानी भुगतनी पड़ रही है,गणेश माली,सीताराम नाई ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।