सींथल में गंदे पानी की निकासी की नही रहेगी समस्या,सरपंच के अथक प्रयासों से रेलवे अंडरब्रिज के पास सीवरेज लाईन के कार्य का हुआ भूमिपूजन

नापासर टाइम्स। कस्बे में बुधवार सुबह रेलवे अंडरब्रिज के पास सीवरेज लाईन के कार्य का वैदिक- मंत्रौचार के साथ पंडित बजरंग लाल उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन उपसरपंच रिषभ मोहता व देवीदान बीठू ने किया,उपसरपंच मोहता ने बताया कि सींथल सरपंच मनूदेवी बीठू के अथक प्रयासो से इसकी स्वीकृति मिली है,भूमि पूजन के समय ग्रामीण भंवर दान,एडवौकेट गणेश दान बीठू ,मदन दान, शुभकरण दान, गणेशराम कुम्हार,भवानी शकर बीठू,मानदान,मोहन दान आढा,देवजी कुम्हार,रणजीत मोहता,छोटूराम नायक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे,सींथल गांव में सीवरेज लाईन होने से गंदे पानी की निकासी से ग्रामीणो को राहत मिलेगी। गणेश दान बीठू ने बताया कि रेल्वे-अन्डरब्रिज से स्वीकृति लेना बहुत ही कठिन कार्य था,गणेशदान ने कहा कि वादे नही ईरादे लेकर आया हू,वाक्य को सार्थक किया है, पिछले दिनों बीकानेर से मुंडसर जाते केबिनेट मंत्री रामेश्वरलाल डूडी को सैंकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में एडवोकेट गणेश दान बीठू ने अवगत करवाया था कि गांव की सबसे बड़ी समस्या है, जिसका समाधान करना जरूरी है इस पर डूडी ने कहा था कि जनता से किया वादा पूरा करो धन की कमी पड़े तो किसी प्रकार का संकोच मत करना,ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने बताया कि इस सीवरेज लाइन से पूरे सींथल को गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलेगी। यह कार्य जीपीडीपी प्लान में पन्द्रहवे वित्त आयोग से करवाया जाएगा।