*करो योग रहो निरोग,नापासर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन करके दिया स्वस्थ व फिट रहने का संदेश*

नापासर टाइम्स। 21 जून बुधवार को विश्व योग दिवस नापासर कस्बे में सभी सरकारी व अर्द्वसरकारी विभागों में विश्व योग दिवस मनाया गया, पुलिस थाने में थानाधिकारी महेश कुमार,एएसआई संतोषनाथ व एचएम टीकूराम के नेतृत्व में जवानों ने सुबह सुबह योग दिवस के उपलक्ष पर करीब 1 घंटे योग किया, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों ने योग के विभिन्न आसन किये, नापासर की गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय में पीटीआई ओम प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में शाला प्रधान सुमन स्वामी के साथ सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने विद्यालय परिसर में योग किया,पीटीआई ओम प्रकाश स्वामी ने छात्राओं को योग से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में योग कितना जरूरी हैं, गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी इंदिरा शर्मा ने भी विश्व योग दिवस पर विद्यालय में एनएसएस की सभी स्वयं सेविकाओं को भी बुलाकर योग दिवस पर योगा आयोजन में शामिल करते हुए योग करवाया,शाला प्रधान सुमन स्वामी ने सभी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्लस 2 की स्वयं सेविकाओं को बताया की जीवन की दिनचर्या में योग को भी शामिल करना चाहिए क्यों की जीवन को स्वस्थ सुंदर बनाने के लिए योग की आवश्यकता हैं,सभी छात्राएं जीवन में नियमित योग करे।