नापासर टाइम्स। राजस्थान में भी भगवा कर दो, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जिम्मेवारी श्री बालाजी सेवा धाम के महंत महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज को सौंपी। बुधवार को ब्रज रस उत्सव मथुरा में आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज की मुलाकात दो संतों के मिलन के रूप में हुई हुई। जहां महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज ने योगी आदित्यनाथ को राजस्थानी साफा पहनाकर, चद्दर ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी | महामंडलेश्वर को यूपी पधारने पर सदर ओढ़ाकर स्वागत किया। दोनों संतों ने धर्म, गाय, व विभिन्न मंदिरों पर विस्तार से विचार विमर्श किया। महामंडलेश्वर बजरंग दास ने योगी आदित्यनाथ को राजस्थान आने का निमंत्रण दिया व कहा कि श्री बालाजी सेवा धाम पर पधारें, इस पर योगी आदित्यनाथ ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही राजस्थान आएंगे। दोनों संतो ने साथ में जलपान कर लंबे समय तक अकेले में मंत्रणा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, गोकुल के विधायक ओम प्रकाश, विधायक राजेश चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक बद्रीश सहित सरकार के अधिकारी, कार्मिक, कार्यकर्ता उपस्थित थे।