संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सम्भाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का नापासर में हुआ शुभारंभ

नापासर न्यूज। संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (छात्र वर्ग 19 वर्ष) सत्र 2024- 25 बीकानेर संभाग का उदघाटन बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम नापासर में डॉ. किशनलाल उपाध्याय (DSEO) तथा सुरेन्द्र सिंह बारहठ द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. राकेश चौधरी पीईईओ नापासर,भोमसिंह इंदा विकास अधिकारी,जसवंत दैया भाजपा मण्डल अध्यक्ष,राजाराम ओझा,महावीर प्रसाद शर्मा प्राचार्य,भवानीसिंह बीठू मुख्य निर्णायक की उपस्थिति विशिष्ट रूप से रही। इस संदर्भ में केंद्राध्यक्ष व प्रधानाचार्य गोपीचन्द डूडी ने बताया कि इन खेलों का आयोजन दिनांक 21 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा जिसमें बीकानेर संभाग से कुल 16 टीमें तथा 150 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती सहित कुल 9 मेजर गेम तथा ऐथलटिक्स की सभी प्रतियोगिताओं व साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों व अधिकारियों के रहने की व्यवस्था, स्वयंसेवको तथा मैदान में भौतिक व्यवस्था सहित आयोजन का खर्च जन सेवा कल्याण समिति नापासर वहन कर रही है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजाराम ओझा का विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।