जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने डूंगरगढ़ और लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

नापासर टाइम्स। विधानसभा चुनाव 2023 के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मंगलवार को लूणकरणसर एवं श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली और सभी तैयारियां समय पर पूरे रखने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान संपादित करने के लिए पुलिस और प्रशासन एकीकृत रूप से निगरानी करें। मतदान केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के आसपास के क्षेत्र पर विशेष नजर बनाए रखें, इन क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वल्नरेबल हेमलेट वाले मतदाताओं के साथ संवाद बढ़ाने तथा मतदान जागरूकता गतिविधियों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने ब्लॉक स्तरीय पुलिस अधिकारियों के साथ कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया तथा कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ अतिरिक्त समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
*पुलिस अधीक्षक के साथ किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण*
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक के साथ दोनों ब्लॉक में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, बिजली, पानी, रेम्प, फर्नीचर, छाया, व्हीलचेयर जैसी मूलभूत भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं का निरीक्षण उपखंड अधिकारी भी करें।
आमजन से बातचीत कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया और कहा कि मतदाता बिना किसी डर के अपने मत का प्रयोग करें। किसी भी स्तर पर आने वाली समस्या की शिकायत प्रशासन के साथ साझा करें, प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत के लिए सी विजिल ऐप की भी जानकारी दी और कहा कि लाइव लोकेशन के साथ वीडियो या फोटो अपलोड कर जानकारी दें। प्रशासन द्वारा 100 मिनट में कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी इसकी शिक़ायत कर सकते हैं।
जिला कलेक्टर ने आमजन से आगामी त्योहारों के मध्य नजर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और सदभावना पूर्वक त्यौहार बनाने की भी अपील की।