जिला कलेक्टर ने पेमासर ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का किया अवलोकन,सरपंच कूकणा ने युवाओं के लिए खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की रखी मांग

नापासर टाइम्स। बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पेमासर में सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप शिविर का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि प्रत्येक पात्र परिवार को इन शिविरों का लाभ मिले। कोई भी पंजीकरण से वंचित नहीं रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे। शिविर स्थल पर अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रम भी हुआ। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभागीय स्टॉल्स का अवलोकन किया और विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे शक्ति अभियान के बारे में बताया और सहजन फली के पौधे की जानकारी दी। इस मौके पर पेमासर सरपंच तोलाराम कूकणा ने गांव के युवाओं के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से गांव में खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग रखी जिस पर जिला कलेक्टर महोदय ने सरपंच कूकणा एवं ग्रामीणों को आश्वस्त करवाते हुए कहा की आप ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनाकर भेजे ,जल्द ही कस्बे के युवाओं के लिए खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्द करवाने का प्रयास किया जाएगा । इस दौरान पेमासर सरपंच तोलाराम कूकना,सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सविना विश्नोई, विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा, कैलाश दान चारण सहित प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।