नापासर टाइम्स। कस्बे में गुसाइंसर सड़क पर रेलवे स्टेशन के सामने एस्सार(नायरा) पेट्रोल पंप मूंधड़ा फिलिंग स्टेशन में पिछले 3-4 महीनो से 5 रु ज्यादा चल रही रेट अब बाजार रेट के बराबर कर दी गई है। संचालक मोनू पारीक ने बताया कि 4 महीने पहले क्रूड आयल की रेट ज्यादा होने की वजह से कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ रहा रहा जिसके प्रभाव स्वरूप कंपनी ने अपने पंप पर 5 रुपिया रेट बढ़ा दी थी लेकिन अब जब क्रूड आयल नीचे के स्तर पर आ गया है तो सभी एस्सार पंप पर डीजल व पेट्रोल सामान्य रेट पर आ गया है। पिछले 4 महीनो में समस्त ग्राम वासियों को रेट की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था व ग्राम वासियों को डीजल के लिए इधर उधर भागना पड़ा था। लेकिन आज दिनांक 1 अक्टूबर से पंप पर डीजल की सप्लाई सामान्य रेट पर चालू कर दी गई है