बिजली व वोल्टेज की समस्याओं को लेकर नोरंगदेसर जीएसएस पर धरना पांचवे दिन भी जारी,गजरूपदेसर-II जीएसएस पर भी किसानों का प्रदर्शन

नापासर टाइम्स। नोरंगदेसर जीएसएस पर पनपालसर बम्बलू नोरंगदेसर के किसानों का कृषि ट्यूबेलौ पर वोल्टेज की समस्या को लेकर शनिवार को पांचवे दिन भी धरना जारी रहा,शनिवार को धरने पर आसपास क्षेत्र के कई किसान प्रतिनिधि पहुंचे धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा जिला सचिव जैठाराम लाखूसर ने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है आज बीकानेर जिले के अंदर कृषि कुओं पर फसलें पकाव पर है,कुओं पर सही बिजली नहीं मिलने की वजह से पानी नहीं मिल रहा है जिससे फसल खराब हो रही है बीकानेर जिले का ऊर्जा मंत्री होते हुए भी बीकानेर जिले के अंदर कृषि कुओं पर लाइट सही वोल्टेज के साथ नहीं मिल रही है यह एक गंभीर विषय है अगर इसी प्रकार समस्या रही तो बीकानेर जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन करने के लिए किसानों को मजबूर होना पड़ेगा,शनिवार को धरने पर अधिशासी अभियंता पहुंचे व जीएसएस पर वोल्टेज चेक किया जो बहुत कम था उन्होंने भी माना कि वास्तव में वोल्टेज की समस्या है,उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया,शनिवार को धरने पर रामचंद्र जाखड़,छोगाराम जाट,भादराम कूकणा,भीयाराम नाई,रामलाल गोरछीया,किशन कुकणा,रामकिशन कूकणा गोवर्धनराम खाती,आशु गोरछीया,तूलछाराम कूकणा ठाकरराम कूकणा, दुलाराम कुकणा,हंसराज सिद्ध,बद्रीराम कुकणा,हरिराम कूकणा,रेखाराम मेघवाल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे,धरने पर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।
उधर रामसर गांव के किसान नेता भरतराम कस्वा के नेतृत्व में गजरूपदेसर-II जीएसएस पर आस-पास के किसान इकट्ठा हुए और पिछले काफी समय से चल रही – ट्रीपींग व बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया,किसानों ने मांग की है कि वोल्टेज में सुधार के लिए देशनोक – 132 से टेप बढ़ाई जाए,देशनोक से आ रही 33 केवी की लाईन में गजरूपदेसर -1 व 11 के अलावा अन्य जीएसएस की अलग लाईन है उसे चालू करे,अर्थिग सही तरीके से दुबारा की जाए,वर्तमान लोड को देखते हुए 33 के स्थान पर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए।