गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने किया गौ पूजन,सन्तो ने दिए गो महिमा पर प्रवचन,गोशालाओं में रहा दान पुण्य का जोर

नापासर टाइम्स। कस्बे में गुरुवार को गोपाष्टमी उत्सव आस्था के साथ मनाया जा रहा है,कस्बे की सभी गौशालाओं में अलसुबह से महिलाओं द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना की गई,गौमाता को गुड़ खिलाया गया,खल चुरी चारे का दान किया गया,देशनोक सड़क पर श्री राधा कृष्ण गौशाला में रामेश्वरलाल बाहेती,रामचन्द्र बाहेती,देवकिशन, सीताराम, शंकरलाल,दम्मालाल झंवर,गगन लोहिया,अभिषेक अग्रवाल,चम्पालाल मोदी सहित बड़ी संख्या में धर्मानुरागी लोगो ने गौमाता का पूजन किया,संचालक प्रकाश पारीक ने बताया कि गौशाला में गो माता की पूजा अर्चना के साथ साथ गोभक्तो ने तुलादान भी किया,संत श्री सेवाराम गौशाला में सुबह सात बजे से गौ माता पूजन प्रारम्भ हुआ,9 बजे राजगुरु स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के गौ महिमा पर प्रवचन हुए, गोपाष्टमी महापर्व पर नापासर गौरक्षा सेवा समिति (हरिरामपुरा मित्र मंडली-NG) की गौशाला – ट्रोमा सेन्टर में धार्मिक आयोजन हुआ,जिसमें विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिवत गौ पूजन,एवं हवन प्रात: 9 : बजे से प्रारम्भ हुआ तथा परम् पूज्य योगी श्री हंसनाथ जी महाराज (संत आश्रम मूण्डसर) के श्रीमूख से 11 बजे से 12 बजे तक गौ महिमा प्रवचन हुए,सवा बारह बजे गौभक्तों का सम्मान समारोह हुआ और सवत्सा गौमाता का भव्य दर्शन और उसके पश्चात गौवंश को लापसी का भोग लगाया गया।