
नापासर टाइम्स। कस्बे में देशनोक सड़क पर माहेश्वरी भवन भाग संख्या तीन में मोदी परिवार द्वारा आयोजित हो रही श्री मद भागवत कथा में श्रद्धालुओं की कथा सुनने भीड़ उमड़ रही है,शुक्रवार को अतिरिक्त पांडाल लगाया गया है,महिलाओ व पुरुषों के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई है,शुक्रवार को कथा के तीसरे दिन कथा वाचक पं नारायण सारस्वत ने उत्तानपाद के वंश में ध्रुव चरित्र की कथा को सुनाते हुए समझाया कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है।कथा में जसवंतगढ़ के कलाकारों द्वारा सजीव झांकिया सजाई जा रही है,आकर्षक झांकिया देखकर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये।