
Video Player
00:00
00:00
नापासर न्यूज। नवरात्र में माँ के भक्त अनेक अनोखे आयोजनों के द्वारा माता को रिझाने के लिए प्रयास करते है। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास के करणी माता मंदिर से माँ करणी डाक ध्वजा संघ शुक्रवार दोपहर 1 बजे चांदी की ध्वजा लेकर रवाना हुआ। संघ गाजे बाजे से रवाना हुआ, श्रद्धालु युवक बिना रूके लगातार दौड़ें, नापासर से शाम छ बजे गुजरे जिन्हें देखकर लोगो ने भक्ति भाव को सराहा, सदस्यों ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से ये डाक यात्रा दूसरी बार चांदी की ध्वजा लेकर रवाना हो रही है जिससे मां करणी के सभी भक्तगणों में उत्साह है।