नापासर टाइम्स। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर आगमन की तैयारी जोरों पर चल रही है। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी राजे के कार्यक्रम के लिए जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं। दरअसल, नौ अक्टूबर को वसुंधरा राजे बीकानेर आएंगी और इस दौरान “संवाद” कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम में स्वयं देवीसिंह भाटी फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वसुंधरा राजे के बीकानेर कार्यक्रम को “कार्यकर्ता संवाद” नाम दिया गया है।
बुधवार को देवी सिंह भाटी ने नापासर कस्बे में नगरी बास राजपूतों के मोहल्ले में कार्यकर्ताओ व समर्थकों के साथ मीटिंग की,कार्यक्रम में भाटी के साथ नापासर, सींथल, बेलासर,मूंडसर,सुरतसिंहपुरा,किलचु,कल्याणसर,रामसर,केसरदेसर,गाढ़वाला आदि गांवों के कार्यकर्ता व समर्थक आये हुए थे,इनमें कई जनप्रतिनिधि,कई पूर्व जनप्रतिनिधि,पार्टियों से जुड़े नेतागण सहित युवावर्ग व राजपूत समाज के भी गणमान्य लोग उपस्थित थे,इस अवसर पर पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा,गणपत सिंह ठेकेदार,विक्रम सिंह,रामधन कस्वां,नरेंद्र सिंह स्याणी,देवेंद्र सिंह बीठू,नेमगिरी गोस्वामी,मनोज ओझा,राधेश्याम सारस्वत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे,
इस दौरान भाटी ने साफ तौर पर कहा कि वसुंधरा राजे के नौ अक्टूबर के कार्यक्रम को सफल बनाना है। भाटी ने संबोधन में आम कार्यकर्ताओं व समर्थकों को बीकानेर तक लाने ले जाने के लिए व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।