नापासर न्यूज। पंचायत समिति विकास अधिकारी ने आज नापासर कस्बे का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी और नापासर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार को दिशा निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा कस्बे में सीवर लाइन जाम की समस्या को लेकर लगातार ग्रामीणों द्वारा विभाग को शिकायत की जा रही थी। मोहल्ले के पंडित केदार महाराज ने बताया कि सीवर लाइन जाम होने से गंदा पानी लोगों के घरों में जाता है और पूरे कस्बे में दुर्गंध आती है,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों के निवारण के लिए विकास अधिकारी ने दौरा किया है,पंडित केदार महाराज ने बताया कि इसको लेकर बार-बार राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी इस संबंध में कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बार-बार आचार संहिता का हवाला देकर इस कार्य को टाला जा रहा है, 32 नंबर वार्ड बोहरो की गली में सीवर लाइन सही नहीं डालने का नतीजा मोदी के लोग भुगत रहे हैं सिविल लाइन ऊंचाई में है जिसकी वजह से सीवर लाइन का गंदा पानी वापस लोगों के घरों में आ रहा है पिछले 2 महीने से लगातार पंचायत प्रशासन एवं पंचायत समिति को अवगत कराने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही हैं,जिसकी वजह से इसका पानी आगे निकासी नहीं हो रहा है उसका नतीजा गंदा पानी वापस घरों की नालियों में आकर घरों में आ रहा है घरों में सांस लेना ही दुबर हो गया है,हालांकि 2 दिन पहले नापासर ग्राम पंचायत द्वारा जेट मशीन मंगवाई गई थी,मगर उस जेट मशीन का यहां पर उपयोग नही किया गया, मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि जेट मशीन द्वारा एक बार अगर सफाई हो जाती तो शायद कुछ राहत मिलती लेकिन पंचायत प्रशासन ने उचित नहीं समझा,यह सीवर लाइन काफी वर्षों पुरानी है जिसको सही लेवल से नहीं डाला गया जिसका नतीजा रोज-रोज मोहल्ले के लोग भुगत रहे हैं, इसी जगह स्थित एक विद्यालय भी है जहां पर छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं विद्यालय के गेट के आसपास सीवर लाइन ब्लॉक को जाने के कारण विद्यालय के गेट के सामने भी गंदा पानी जमा हो जाता है जिसके कारण स्टाफ में छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय में प्रवेश करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है साथ ही गंदे पानी से विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने की आशंका बन गई है साथी विद्यालय परिसर के आसपास खेल गंदा कचरा उठाने और सिविल लाइन ठीक करवाने के लिए पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैज़विद्यालय की प्रधानाचार्य अंशु ने बताया कि सीवरेज लाइन जाम होने से रोज बच्चों को और विद्यालय स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ता है पंचायत प्रशासन एवं पंचायत समिति प्रशासन इस संबंध में ध्यान देकर जल्दी से जल्दी उचित कार्रवाई करें, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसवंत देया नापासर आये बीडीओ को मोके पर लेकर गए, इस दौरान बीडीओ ने मोके पर स्थाई समाधान के लिए ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार को निर्देशित किया है।