नापासर टाइम्स। माहेश्वरी समाज का अखिल भारतीय स्तर का खेल महोत्सव का आगाज शुक्रवार को गुरुकुल बीएल मोहता लर्निंग इंस्टिट्यूट खेलग्राम में शाम को हुआ,कार्यक्रम में वक्ताओं ने खेल महोत्सव की तारीफ करते हुए कहा कि खेलो से ही समाज का विकास होता है,खेलों के माध्यम से समाज को एक मंच मिलता है,उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि यह खेल महोत्सव बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है,जिसमे क्रिकेट रेलवे ग्राउंड, बैडमिंटन ,टेबल टेनिस सार्दुल क्लब बीकानेर में आयोजित होंगे तथा वालीबाल, शतरंज व कैरम बोर्ड गुरूकुल खेल मैदान में आयोजित होंगे गुरूकुल खेलग्राम में आयोजित होने वाले कैरम बोर्ड, शतरंज खेलो में पुरूष व महिलाओं दोनों टीमे खेल रही है तथा क्रिकेट बैडमिंटन व टेबल टेनिस ,वालीबाल खेलो में केवल पुरुषों की टीम ही भाग ले रही है,कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई है,जिला अध्यक्ष ओम करनानी, मंत्री राकेश झाझु, संगठन मंत्री बलदेव मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष महेश दम्माणी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा महामंत्री संदीप काबरा,उ.रा.प्रा.मा. सभा अध्यक्ष बाबुलाल मोहता,सांगानेर विधायक अशोकलाहोटी, अ.भा.मा. युवा संगठन अध्यक्ष राजकुमार काल्या,
अ.भा.मा. महिला संगठन पूर्व अध्यक्ष – श्रीमती शोभा सादाणी,नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर
श्रीगंगानगर नगर परिषद् सभापति श्रीमती करूणा चाण्डक,श्रीगंगानगर के समाजसेवी एवं राजनेता अशोक चाण्डक अ.भा.मा.महासभा कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश,अ.भा.मा.महासभा कार्यसमिति सदस्य मनोहर लाल,R.N.B. विश्वविद्यालय संस्थापक, रामनारायण बजाज,रामेश्वर पेडीवाल,पीलीबंगा,पूर्व अध्यक्ष नोखा नगरपालिका श्रीनिवास झंवर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया,हरिकिशन मोहता, सींथल दामोदर प्रसाद झंवर,नापासर,मगन लाल चाण्डक,बीकानेर
तोलाराम पेड़ीवाल, बीकानेर उ.रा.प्रा.मा. सभा मंत्री राकेश जाजू,जिलाध्यक्ष बीकानेर ओमप्रकाश करनाणी,जिलाध्यक्ष श्रीगंगानगर भंवरलाल चाण्डक,जिलाध्यक्ष हनुमानगढ़ रतनलाल लाहोटी,जिलाध्यक्ष चुरू नरेश पेड़ीवाल सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अतिरिक्त उप पुलिस अधीक्षक एटीएस एसओजी जयपुर हरिप्रसाद सोमानी,उप पुलिस अधीक्षक एसीबी गंगानगर वेद प्रकाश लखोटिया,सीओ सदर बीकानेर शालिनी बजाज,आरपीएस अनिल ढूढाणी,आरएएस पूजा दिग्गा,आरटीएस अंकित मिमानी,सिद्वि जौहरी,एसआई देवेंद्र सोनी ने दीप प्रज्ववलित किया ।