

नापासर टाइम्स। नापासर नगर पालिका में दो सालों से कन्या महाविद्यालय संचालित हो रहा है इस बार तीसरे सत्र से कन्या महाविद्यालय अपने नए भवन में संचालित होगा,कस्बे में लंबे समय से बालिकाओं के उच्च शिक्षा हेतु कन्या महाविद्यालय की मांग कस्बे वासियों द्वारा की जा रही थी, पिछली कांग्रेस सरकार में कन्या महाविद्यालय स्वीकृत हो गया और दो सत्र से राज्य के गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में कन्या महाविद्यालय की प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की कक्षाएं संचालित हुई,दो सालों में कन्या महाविद्यालय का भवन यहां पुलिस थाने और शिव संस्कृत पाठशाला चोतीना कुआं के पास बनकर तैयार हो चुका है और इस सत्र से जुलाई से यहां पर कन्या महाविद्यालय की कक्षाएं संचालित होगी, लेकिन अफसोस की बात यह है की नापासर के कन्या महाविद्यालय में केवल कला संकाय के विषय हैं जिससे कस्बे की और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की वाणिज्य संख्या और विज्ञान संकाय की छात्राओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा है कस्बे में अधिकांश वाणिज्य और विज्ञान वर्ग की छात्राओं को अपनी उच्च शिक्षा हेतु बीकानेर जाना पड़ेगा फिर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज होने का आखिर क्या फायदा है इस बात पर कोई भी ज़न प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है सब्जेक्ट नहीं होने से छात्राओं को हो रही असुविधा से कस्बेवासी परेशान है निराश है,किसी भी जनप्रतिनिधि को नापासर नगर पालिका और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की समस्या से कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा है।

