देशनोक पदयात्रियों की सेवा में लगाया शिविर,चाय-नाश्ता मेडिकल की निःशुल्क सेवा


    नापासर टाइम्स। नवरात्रा के अवसर पर विश्व प्रसिद्व माँ करणी दरबार देशनोक में धोक लगाने दूर दूर से पैदल आ रहे पदयात्रियों की सेवा के लिए नापासर में वेद जी मन्दिर के पास सेवा शिविर लगाया गया है श्री करणी भक्त मण्डल द्वारा चाय नाश्ता मेडिकल की निःशुल्क सेवा दी जा रही है,यह सेवा शिविर 4 अक्टूबर तक चलेगा,वहीं कल्याणसर सड़क पर पप्पू महाराज पुष्करणा द्वारा पदयात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया है।