गांव देराजसर की रोही में स्थित ढ़ाणी में सो रहे एक युवक के मर्डर की मिस्ट्री को शेरूणा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोल दी है। मामले में दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दो अन्य आरोपी अभी फरार है। हालांकि पुलिस घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी कारणों का पता नहीं लगा पाई है और दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ गोमाराम चौधरी ने बताया कि घटना में मुख्य अभियुक्त बीकानेर के करमीसर निवासी महेन्द्र नाथ पुत्र दुलनाथ सिद्ध को एवं उसके सहयोगी गजनेर रोड़ चुंगी चौकी बीकानेर निवासी सलमान तेली पुत्र साकिर अली तेली को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे एवं पुलिस ने पहले महेन्द्र नाथ को गांव बगसेऊ से एवं सलमान को फलौदी से दस्तयाब किया है।
*यूं की वारदात*
आरोपी गत 22 दिसम्बर को मुख्य अभियुक्त महेन्द्र नाथ की केईएम रोड़ स्थित मोबाईल की दुकान पर दिन में एकत्र हुए एवं वहां पर हत्या की योजना बनाई। बाद में चारों जनें रात 11.30 बजे गंगानगर सर्किल पर एकत्र हुए एवं वहां से बाईक पर शेरूणा होते हुए गांव देराजसर पहुंचे। यहां पेट्रोल पंप के पास बाईक खड़ी कर पैदल ही मृतक महेन्द्र भादू की ढ़ाणी तक गए। आरोपियों के पास इंस्टाग्राम पर मृतक युवक की फोटो थी एवं ढ़ाणी में बाहर की ओर बने पावर रूम में सो रहे महेन्द्र का नींद में ही गला दबा कर चारों युवकों ने हत्या कर दी। रात करीब 2-2.30 बजे आरोपियों ने मृतक की हत्या करने से पहले फोटो से मिलान कर उसकी शिनाख्त भी की थी। हत्या के बाद चारों वापस बीकानेर चले गए एवं वहां से चारों अलग अलग भाग छुटे।
*पुलिस ने गठित की पांच टीमें*
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया एवं स्वयं एसपी ने मौके पर पहुंचते हुए एफएसएल, एमओबी, डाग स्कवायड से साक्ष्य एकत्र किए गए। इसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए शेरूणा थानाधिकारी इंद्रलाल, एएसआई राजकुमार, एएसआई चैनदान, साईबर सैल के हैडकांस्टेबल दीपक यादव व शेरूणा थाने के हैडकांस्टेबल जगदीश प्रसाद की अगुवाई में पांच अलग अलग टीमों का गठन किया। टीमों ने अलग अलग काम करते हुए देराजसर से बीकानेर तक करीब 50 से ज्यादा जगहों के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया व बीकानेर अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी भी देखे गए। पुलिस ने 20 से ज्यादा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की एवं संदिग्ध लोगों की काल डिटेल के अनुसार आरोपी तक पहुंचे।
*Via sridungargarh times News service.?*
खुली मर्डर मिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार, पढें पूरे प्रकरण की जानकारी।