देराजसर मर्डर केस : नाबालिग पत्नी के प्रेम प्रसंगों में गंवानी पड़ी महेन्द्र को जान, आज पुलिस ने किया निरूद्ध

    गत 22 दिसम्बर को क्षेत्र के गांव देराजसर में अपनी ढ़ाणी में सो रहे युवक की बडे ही शातिराना ढंग से खेत में घुस कर गला दबा कर हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में चार हत्यारों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी एवं सभी चारों रिमांड पर चल रहे है। ऐसे में हत्या के कारणों को लेकर क्षेत्र वासियों के मनों में प्रश्न घूम रहे थे। आखिर अलग अलग जगहों के रहने वाले इन युवकों ने देराजसर निवासी युवक महेन्द्र भादू की जान क्यों ली.? आखिरकार आज मामले से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने सोमवार को मृतक की पत्नी को हत्या की साजिश में शामिल होने के कारण गिरफ्तार कर लिया है। सीओ गोमाराम चौधरी ने बताया कि मृतक की 16 वर्षीय पत्नी नाबालिग है एवं बीकानेर ही रहकर पढ़ाई कर रही है। इस दौरान उसके बीकानेर के ही निवासी युवक महेन्द्र नाथ सिद्ध से प्रेम प्रसंग हो गए। इस प्रेम प्रसंग में दोनों ने घटना से करीब दस दिन पहले ही युवती के पति महेन्द्र भादू को मारने की साजीश रची। साजिश के तहत ही युवती ने घटना के दिन भी मृतक से फोन पर बात की थी एवं उसके ढाणी से बाहर पावररूम में सोने की, अन्य परिजनों के अंदर होने की, लाईट आने का समय, लोकेशन आदि की जानकारी आरोपी महेन्द्र नाथ को दी। इस जानकारी के अनुसार ही महेन्द्र ने अपने साथी बीकानेर निवासी सलमान तेली, तेजरासर निवासी अशोक जाखड़ व राजलदेसर थाने के नुवां निवासी देवेन्द्रसिंह उर्फ बंटी के साथ मिल कर अपनी प्रेमिका के पति महेन्द्र भादू का गला दबा कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों से रिमांड के दौरान बीकानेर से घटनास्थल तक आने जाने के लिए काम में ली गई बाईक भी जब्त कर ली है।

    *