नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नेशनल हाइवे पर हाइवे भूमि पर हो रखे पक्के निर्माण तोड़ने के लिए प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रशासन द्वारा तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ को मौका मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। और पुलिस जाप्ता भी साथ मौके पर तैनात हुवा है। सबसे पहले कार्रवाई बीकानेर की बसें लगने वाले स्थान पर शुरू की गई है। मौके पर सिटी पटवारी, गिरदावर भी मौजूद है। प्रशासन की कार्रवाई को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष है और बिना किसी सड़क चौड़ाईकरण के प्रस्ताव या बिना किसी शिकायत के ही यह कार्रवाई करना लोगो को समझ नही आ रहा है। लोगो का कहना है कि 75 फीट की दूरी पर पट्टे दिए हुए है और अब हाइवे से 100 फ़ीट की दूरी तक अतिक्रमण माना जा रहा है। ऐसे में लोगो ने न्यायालय की शरण ली है और 2 को स्टे मिल भी गया। 8 अन्य लोगो की रिट पर न्यायालय में आज सुनवाई होनी थी।