नापासर सहित आसपास के गाँवो की बालिकाओं की उच्च शिक्षा हेतु इसी सत्र से शुरू हो रहे महिला कॉलेज में वाणिज्य व विज्ञान संकाय शुरू करने की मांग

नापासर टाइम्स। कस्बे में लम्बे समय से बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए महिला महाविद्यालय खोलने की मांग की जाती रही है,कस्बे के जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों के प्रयासों से राज्य सरकार ने इसी सत्र से महिला महाविद्यालय के लिए स्वीकृति प्रदान की,इसी सत्र में महाविद्यालय के लिए कला संकाय के विभिन्न विषयों व गृह विज्ञान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है,मगर केवल कला संकाय ही होने से जितना लाभ बच्चियों को मिलना था उतना नही मिल पायेगा,वर्तमान में कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालयों से निकली छात्राओं में विज्ञान व वाणिज्य संकाय की बच्चियों की संख्या ज्यादा है,इन बच्चियों को बीकॉम व बीएससी के लिए यहां संकाय नही होने से बीकानेर ही जाना पड़ेगा अन्यथा पढ़ाई बीच मे छोड़ने को मजबूर होना पड़ेगा,इस सबन्ध में कस्बे के नागरिक व जनप्रतिनिधि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से कला के साथ वाणिज्य व विज्ञान संकाय भी शुरू करने की मांग कर रहे है,पंचायत समिति बीकानेर के प्रधान व कस्बे के लालचन्द आसोपा ने बताया कि इस बात की उन्हें जानकारी है और सरपँच सरला देवी तावनिया और वो खुद प्रयासरत है कि बालिकाओं को सभी विषयों का लाभ इस महाविद्यालय से मिले,इसके लिए राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से मिलकर अवगत करवाया है,साथ ही कांग्रेस नेता वीरेंद्र बेनीवाल भी प्रयास कर रहे है,राज्य सरकार तक बात पहुंचाई गई है,इसी सबन्ध में सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है,जिला कलेक्टर व सम्भागीय आयुक्त को भी अवगत करवाया है।