बन्द रतनगढ़-बीकानेर पैसेंजर ट्रेन को चलाने की माँग,यात्री हो रहे परेशान

नापासर न्यूज। बंद पड़ी रतनगढ़-बीकानेर पैसेंजर ट्रेन को फिर से चालू करने की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ के संयोजक कोडाराम भादू के नेतृत्व में दैनिक रेलयात्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीकानेर डीआरएम से मिला,डीआरएम को बताया कि स्कूल,कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी,व्यापारी,मजदूर,सरकारी कर्मचारी सहित आम यात्री प्रतिदिन इस ट्रेन से सफर करते है,ट्रेन बन्द होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इस ट्रेन को रतनगढ़ तक नियमित चलाया जाए।