नापासर टाइम्स,डूंगरगढ़। यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर स्थित लखासर टोल के दायरे के 20किलोमीटर के गांवों के वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने बेमियादी धरना शुरू किया है और सरकार व प्रशासन से टोल के दायरे के 20किलोमीटर के गांवों को टोल मुक्त करने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। संघर्ष समिति से जुड़े छात्र नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि इससे पूर्व संघर्ष समिति ने 20 किमी क्षेत्र को टोल मुक्त कराने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, किन्तु समस्या का हल नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लखासर टोल नाके पर धरना शुरू कर दिया है।
लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के इन गांवों के ग्रामीणों को खेती-बाड़ी, कृषिमंडी, सब्जी मंडी, पशुओं के लिए चारा इत्यादि या अन्य आवश्यक कार्यों से तहसील मुख्यालय जाने के लिए हमेशा टोल से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में लगातार टोल वसूली से ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ है और यह कष्टदायक है। अतः 20 किलोमीटर दायरे के गांवों के वाहनों को टोल मुक्त किया जावें। गौरतलब रहे कि पूर्व में संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन करने पर टोल प्रबंधक एवं संघर्ष समिति के बीच समझौता हुआ था, पर टोल प्रबंधक द्वारा 20 किलोमीटर दायरे में टोल लेना बंद कर दिया था। परंतु वर्तमान में टोल प्रबंधक द्वारा यह पुनः शुल्क लिया जा रहा है। जो कि असंगत एवं अन्याय पूर्ण है। आमजन की इस परेशानी को समझते हुए प्रशासन शीघ्रताशीघ्र मांगें पूरी करें। इस दौरान समन्दसर से कुनणाराम सारस्वत, जगदीश गोदारा, खींयाराम गोदारा, लिच्छुराम तरड़, जेठाराम मेघवाल, श्रवण सारस्वत, मघाराम जोधासर से मदन दास स्वामी, किशन सिंह भोजास से रामेश्वर लाल राजपुरोहित, श्रवण सोनी, झंझेऊ से भागीरथ सिंह तंवर, पुन्मचंद घिंटाला आदि समेत जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।