आदिशक्ति की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्रा पर सजे देवी दरबार,करणी माता मंदिर में घट स्थापना 9.55 बजे से: नवरात्रि में 24 घंटे हो सकेंगे दर्शन

नापासर न्यूज। देशभर में शारदीय नवरात्रा का आगाज गुरुवार से हो रहा है। ऐसे में विश्वविख्यात देशनोक करणी माता मंदिर में सुबह 9.55 बजे से 11.30 बजे तक घट स्थापना होगी। इसके साथ ही मंदिर में चौबीस घंटे दर्शन शुरू हो जाएगा, जो अंतिम नवरात्रा तक अनवरत चलेगा। सफेद चूहों वाले इस मंदिर में नवरात्रा के दौरान लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचने वाले है।
कस्बे के देवी मंदिरों में गुरुवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रा के लिए देवी मंदिर सज रहे है,मंदिरों में विशेष सजावट की जा रही है,मुख्य बाजार में तोलियासर भेरू जी मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है,कस्बे में पारीक चौक स्थित भद्रकाली माता मंदिर,स्टेशन स्थित माँ तारा मन्दिर,काली माता मंदिर,सुनारों की बगीची स्थित दुर्गा माता मन्दिर,देशनोक बाईपास,नगरी बास,गांधी चौक स्थित करणीमाता मन्दिरो,हरिरामपुरा में ब्रम्हाणी माता मंदिर व मुख्य बाजार में स्थित गायल माता मंदिर,देशनोक रोड स्थित सच्चियाय माता आदि मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है।