सींथल में शिवमहापुराण कथा में स्वामी विमर्शानंदजी का पदार्पण 

    नापासर टाइम्स। लालसिंहपुरा सींथल स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा में शुक्रवार.को शिवबाडी़ मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंदगिरिजी महाराज का पदार्पण एवं प्रेरणादायक आशीर्वचन हुआ। स्वामीजी ने सावन माह में शिव आराधना के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कथा मूल तत्व को ह्रदयंगम करने का आवाह्न किया। इससे पूर्व समाजसेवी डॉक्टर कुलदीपसिंह बीठू, साहित्यकार जगदीश रतनू, राजस्थानी कवि सुरेश सोनी, सवाईसिंह बीठू सुन्दर मूंधड़ा, संस्करण बीठु ङुंगरदान बीठु ङुगरराम कुमार गोरीशंकर सेवग सीताराम सेवग व गणमान्य नागरिकों ने स्वामीजी का माल्यार्पण एवं शॉल अर्पण के द्वारा अभिनंदन किया। कथा स्थल पर बडी़ संख्या में श्रद्धालु व श्रोता उपस्थित थे। कथा प्रारम्भ होने के साथ ही इन्द्रदेव ने वर्षाजल से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया।