नापासर टाइम्स। बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में एक किसान की मौत का कारण फिर पेस्टीसाइड बना है। खेत में पेस्टीसाइड का छिड़काव करते हुए इसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया लेकिन दो दिन इलाज के बाद भी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
छिपलाई ढाणी में रहने वाले लीलूराम पुत्र हरचंद ने छिपलाई ढाणी में रहने वाले लीलूराम पुत्र हरचंद ने पुलिस को इस संबंध में एफआईआर दी है। उसने बताया कि भाई शिशुपाल खेत में पेस्टीसाइड और अन्य जहरीली दवाओं का छिड़काव कर रहा था, ताकि फसल खराब नहीं हो। इस दौरान उसके नाक व अन्य हिस्सों से दवा शरीर में पहुंच गई। तबीयत खराब होने पर महाजन में दिखाया गया, जहां से डॉक्टर्स ने पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया । तेरह जुलाई को उसे बीकानेर लाया गया। जहां इलाज चल रहा था। शनिवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शिशुपाल ने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखा, जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। खेतों में छिड़काव के दौरान कई बार किसानों की तबीयत बिगड़ जाती है। वहीं कई बार किसानों की डिग्गी में डूबने से भी मौत हो जाती है।