नापासर टाइम्स। कस्बे में चोतीना कुंआ क्षेत्र में प्रस्तावित कन्या महाविद्यालय की जमीन पर शुक्रवार सुबह एक युवक की लाश मिली,सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी सन्दीप विश्नोई ने मौका मुआयना किया,डेडबॉडी की तलाशी ली,मृतक के पास आधार कार्ड मिला जिसमे राजेश राय पुत्र किशन राय उम्र 32 साल निवासी डोयगोडा झारखंड नाम लिखा मिला,थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया की यहां पर महाविद्यालय निर्माण के कार्य मे लगे मजदूरों ने बताया कि कल शाम को यह व्यक्ति यहीं बैठा था,और ज्यादा शराब पिया हुआ दिखाई दे रहा था। मृतक के परिजन नापासर में ही मजदूरी करते है मृतक पहले रीको एरिया में एक फैक्ट्री में काम करता था,बाद में वहां से छोड़कर गौशाला में काम करने लगा,चार पांच दिन पूर्व वहां से भी काम छोड़ दिया था,मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मौत के कारणों का पता नही चल पाया है,सम्भवत किसी बीमारी या अत्यधिक शराब के सेवन से मौत होने की आशंका है।