जोड़बीड़ में मिला नापासर बिजली विभाग में कार्यरत अमीन अली का शव, जहर देकर मारने का आरोप

नापासर न्यूज। भुट्टा का बास निवासी अमीन अली का जोड़बीड़ में कैमल फार्म के पास संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। परिजनों ने जहर देकर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। भुट्टों का बास निवासी अमीन अली बिजली विभाग में काम करता है और नापासर ऑफिस में उसकी ड्यूटी थी।

बुधवार को सुबह करीब 8.30 बजे वह बाइक लेकर ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। बाद में जोड़बीड़ इलाके में कैमल फार्म के पास संदिग्ध हालत में उसका शव बरामद हुआ। पास में जहर की शीशी और उसकी बाइक पड़ी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर ले जाया गया। परिजनों ने अमीन की हत्या का आरोप लगाते हुए व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। भुट्टों का बास निवासी महबूब अली की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके चाचा अमीन अली ड्यूटी का बोलकर घर से निकले थे। कुछ समय बाद उन्होंने चाची को फोन कर कहा कि जल्दी से शिवबाड़ी पहुंची। कुछ लोग जबरदस्ती जहर देकर मुझे मार रहे हैं। उसके बाद घरवालों ने व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को बताया और खोजबीन शुरू की। मोबाइल लोकेशन से जोड़बीड़ में कैमल फार्म के पास पहुंचे तो अमीन पड़ा मिला जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का कारण स्पष्ट होगा। मामले की जांच एसएचओ सुरेंद्र पचार करेंगे।