नापासर टाइम्स। कस्बे में प्रथम राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन के लिए चोतीना कुंआ शिव पाठशाला के पास सोमवार को नींव रखी गई,यहां पर बालिकाओं के कॉलेज के लिए जमीन आसोपा,सोमानी और झँवर परिवार के भामाशाहों द्वारा दान की गई है जिस पर विशाल भवन निर्माण होगा,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल,पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,कृष्ण कुमार(राजू) आसोपा, सरपँच सरला देवी तावनिया ने भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया,इस अवसर पर गिरिजाशंकर आसोपा,हाई स्कूल के प्राचार्य राकेश सहारण,गीता देवी बागड़ी विद्यालय की प्राचार्य सुमन स्वामी,महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरुणा दीवान,डॉ कालूराम मेघवाल,भंवरलाल पड़िहार, शिवशंकर झँवर,मनोज आसोपा,श्रवण शर्मा,संजय जोशी,अशोक ओझा,वार्ड पंच मंजू देवी झँवर,गौरीशंकर स्वामी,महावीर सुथार,नीलम पारीक,सनो देवी,पिंकी देवी,लूणाराम भार्गव,हनुमानगिरी,मनीष गोयल,नरेंद्र सादाणी, विजयलक्ष्मी तिवाड़ी,शौकत अली,कालूनाथ सिद्व,विमल लधड़,रामेश्वरलाल कस्वां,गुसाँईसर सरपंच रामकैलाश गोदारा,अर्जुनराम कूकणा,भंवरलाल सुथार,गिरधारी सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व आसपास के गाँवो के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे,कार्यक्रम में गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय की छात्राओ ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर मन मोहा,लक्ष्मीकांत संगीत ने कार्यक्रम में मधुर संगीत से माहौल बनाया,इस अवसर पर वीरेंद्र बेनिवाल ने कहा कि बेटियां आने वाले कल का भविष्य है,इसी सोच को ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्या महाविद्यालय के लिए स्वीकृति दी,बेनिवाल ने कहा कि इस गर्ल्स कॉलेज के लिए चाहे विषय शुरू करवाने का काम हो या अन्य सुविधा उसके लिए वो हमेशा प्रयासरत रहेंगे,प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि उनका यह लक्ष्य था कि हमारे गांव की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु बाहर न जाना पड़े,इसके लिए संघर्ष कर यहां पर कॉलेज की स्वीकृति दिलवाई,कार्यक्रम के आयोजक सरपंच पति रतिराम तावनिया ने सभी मेहमानों का आभार जताया,तावनिया ने कहा कि गांव की बेटियां गांव में पढ़े,उच्च शिक्षा सुरक्षित वातावरण में ग्रहण करे इसके लिए ग्राम पंचायत सरपँच ने गांव के बीचोबीच इस सुरक्षित जगह के लिए इस जमीन के मालिकों आसोपा,सोमानी व झँवर परिवारों को प्रोत्साहित कर कन्या महाविद्यालय के लिये जमीन उनसे दान करवाई,यह जगह सबसे उपयुक्त जगह बालिकाओं के लिए रहेगी,कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने कॉलेज की सभी कक्षाएं नियमित रूप से चलने की जानकारी दी साथ ही कहा कि प्रत्येक विषय के व्याख्याताओ की व्यवस्था कर दी गई है,बालिकाओं को पढ़ाई में कोई दिक्क्क्त नही आएगी,गौरतलब है कि इसी सत्र से कॉलेज शुरू हो चुका है भवन निर्माण होने तक गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय में कक्षाएं चल रही है। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आये विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। अंत मे आये हुए सभी ग्रामीणों को भोजन करवाया गया।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर बेटियां आने वाले कल का भविष्य-बेनीवाल, नापासर में राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन...