Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय से रेगिस्तान में जलप्रलय! राजस्थान के इन जिलों में मूसलाधार बारिश, घरों में घुसा पानी*

नापासर टाइम्स। बिपरजॉय तूफान के कारण राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है. राज्य के सांचोर, जालौर और बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कॉलोनियों में पानी घुस गया है.

बाड़मेर में सड़कें नदियां बन चुकी हैं. लोगों के घरों, दुकानों और बाजारों में बारिश का पानी घुस गया है. तूफान के कारण बिजली के कई खंभे गिर गए हैं जिससे गांवों में बिजली गुल है.

SDRF के संभाग इंचार्ज ने एबीपी लाइव को बताया कि जालौर, सांचौर और बाड़मेर में तूफान का ज्यादा असर देखा गया है. जालौर में एसडीआरएफ की चार टीमें भेजी गई हैं. राहत कार्य चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट कैनाल में पानी घुस गया है. अब नहर की दीवार टूटने से पानी सांचौर में तबाही मचाने कभी भी पहुंच सकता है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है.

बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में कॉलोनिया पूरी तरह डूब गई हैं. जिले के कई गांव में बिजली सप्लाई को बंद किया गया है. कॉलोनियों और सड़कों पर घुटनों से ज्यादा जलभराव हैं।